“व्यास सेवा संस्थान”, गरीब छात्र-छात्राओं, समाज के दुर्बल व असहाय लोगों के सहायतार्थ एवं समाजोत्थान के उद्देश्य से स्थापित एक सामाज सेवी संस्थान है।
- व्यास सेवा संस्थान, शिक्षित समाज निर्माण के उद्देश्य से सरकारी स्कूलों मे पढ़ने वाले गरीब बच्चों को कॉपी, किताब, यूनिफ़ोर्म आदि उपलब्ध कराती है। व्यास सेवा संस्थान अभी 22 स्कूलों के छात्र-छात्राओं को सहयोगी पाठ्य सामाग्री से सहायता देती आ रही है। अभी तक संस्थान द्वारा लगभग 60 हजार छात्र-छात्राओं को सहायता दी जा चुकी है।
व्यास सेवा संस्थान इस शिक्षित समाज निर्माण के सेवा कार्य को और अधिक विस्तार देने के उद्देश्य से उन सभी लोगो को आमंत्रित कर रही है, जिनमे इस कार्यक्रम से जुडने और सहयोग करने की इच्छा हो। इस कार्यक्रम मे निम्न प्रकार जुड़ा जा सकता है –
- भामाशाह
- 3000 कॉपियों की लागत मूल्य 36,000/- (छत्तीस हजार रुपये मात्र) का सहयोग देकर।
- सहयोग करने वालों को कार्यक्रम मे बुलाया जाएगा तथा उनके हाथ से कॉपियों का वितरण भी करवाया जाएगा।
- भामाशाह प्रशस्तरी पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा।
- उक्त 3000 कॉपियों के पिछले कवर के बाहरी पृष्ठ पर सहयोग करता का संदेश अथवा विज्ञापन छापा जाएगा।
- शिक्षामित्र
- एक या एक से अधिक छात्र के यूनिफ़ार्म, स्कूल-बैग, जूते, टिफिन बॉक्स एवं सहयोगी पाठ्य सामग्री की प्रति छात्र लागत मूल्य 2500/- (दो हजार पाँच सौ रुपये मात्र) का सहयोग देकर।
- सहयोग करने वालों को कार्यक्रम मे बुलाया जाएगा तथा उनके हाथ से कुछ कॉपियों का वितरण भी करवाया जाएगा।
- शिक्षामित्र प्रशस्तरी पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा।
- वार्षिक सदस्य
- मात्र 501/- (पाँच सौ एक रुपये मात्र) का सहयोग देकर।
- सहयोग करने वालों को कार्यक्रम मे बुलाया जाएगा तथा उनके हाथ से कुछ कॉपियों का वितरण भी करवाया जाएगा।
- सदस्यता प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा।
व्यास सेवा संस्थान को सहयोग राशि का भुगतान निम्न माध्यम से कर सकते हैं।
- Paytm: मोबाइल नं. 9414251060
- A/C Details for Direct Account Transfer :
Saving A/c No. 10017101140004696
IFS Code: RSCB0000017
Name : Vyas Seva Sansthan
Bank : The Rajasthan State Co-Oparative Bank Ltd.
Branch : S. No. 32-33, Kedia Palace Road, Sikar Road, Jaipur 302023