
Halping Hand For Everyone
“व्यास सेवा संस्थान”, गरीब छात्र-छात्राओं, समाज के दुर्बल व असहाय लोगों के सहायतार्थ एवं समाजोत्थान के उद्देश्य से स्थापित एक सामाज सेवी संस्थान है। व्यास सेवा संस्थान की स्थापना श्री नरेंद्र कुमार व्यास जी के द्वारा वर्ष 2015 की गयी। श्री नरेंद्र कुमार व्यास, राजस्थान सरकार की सेवा करते हुये अक्तूबर 2014 मे राज. खादी बोर्ड के एक्स्टेंशन अधिकारी के पद से सेवानिव्रत हुये। श्री नरेंद्र व्यास जी की पत्नी स्वर्गीय इन्दु व्यास राजकीय विध्यालय मे शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं। स्वर्गीय इन्दु व्यास जी के कार्यकाल मे उनके स्कूल मे जो भी निर्धन छात्र-छात्रा होते थे उन्हे कॉपी, किताब, स्कूल यूनीफ़ोर्म आदि से सहायता व्यास दंपति करते रहते थे। अचानक ह्रदय गति रुक जाने के कारण 9 सितंबर 2015 को स्वर्गीय श्रीमति इन्दु व्यास का निधन हो गया। इसके बाद श्री व्यास जी ने अपने एकाकीपन को खतम करने और अपनी पत्नी के साथ गरीब बच्चों की सहायता करने के लिए वचन को यादकर व्यास सेवा संस्थान की नीव रखकर स्वयं को सतत समाज के लिए समर्पित कर दिया। श्री नरेंद्र व्यास जी स्वयं की एवं अपनी पत्नी की पेंशन मे से केवल अपने आवश्यक खर्चों के बाद पूरा पैसा व्यास सेवा संस्थान के माध्यम से गरीब छात्र-छात्राओं के सहायतार्थ एवं समाज सेवा कार्य पर खर्च करते हैं।
व्यास सेवा संस्थान
राजि.न. 275/2016-17
पता: 91, ग्रीन पार्क, दादी का फाटक, बैनाड रोड, झोत्वरा, जयपुर
व्यास सेवा संस्थान को सहयोग राशि का भुगतान निम्न माध्यम से कर सकते हैं।
Paytm : मोबाइल नं. 9414251060
A/C Details for Direct Account Transfer :
Saving A/c No. 10017101140004696
IFS Code: RSCB0000017
Name : Vyas Seva Sansthan
Bank : The Rajasthan State Co-Oparative Bank Ltd.
Branch : S. No. 32-33, Kedia Palace Road, Sikar Road, Jaipur 302023